CHHATTISGARHKORBA

सब्जी विक्रेताओं से परेशान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष,फर्जी रिपोर्ट लिखाने तक की धमकी,झेल रहे अन्याय

0 कटघोरा के वार्ड 4 बाजार मोहल्ला पर पूर्व उपाध्यक्ष पवन ने लिखा पत्र

कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा के पूर्व उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड क्रमांक 4 बाजार मोहल्ला में सब्जी व्यवसाईयों के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है। पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा है की सब्जी व्यवसाईयों को सुविधा देने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं और सुविधाओं का भी ध्यान पालिका प्रशासन को रखा जाना चाहिए।

पूर्व उपाध्यक्ष ने बताई सब्जी व्यवसायियों से उत्पन्न परेशानियां :-

  1. सब्जी व्यवसायियों के द्वारा निर्मित पसरे को छोड़कर सार्वजनिक आवागमन के रास्तें में दुकान लगाकर बैठना जिसके कारण सब्जी व्यवसायियों के द्वारा घेरे गये जगह के अलावा सब्जी खरीददारो के द्वारा बैठ कर सब्जी खरीदना बगल में अपनी गाड़ी खड़ी कर देना जिसकी वजह से सामान्य रूप से भी आवागमन में हम लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है कि कहीं किसी से टक्कर होकर कोई दुर्घटना न हो जावे।
  2. निर्मित पसरे को छोड़कर छाया के उद्देश्य से व्यवसायियों द्वारा तिरपाल बांधकर छावनी बना लिया जाता है जिसकी वजह से सामान्य घरेलू गाड़ी के आवागमन में भी भारी दिक्कत होती है धोखे से भी तिरपाल में छू जाने की वजह से व्यवसायीगण बेलगाम गाली गलौच करते है।
  3. मोहल्ले में सभी निवासी हिन्दु लोग है जो संस्कृति के अनुसार गौमाता का पूजन करते है सब्जी व्यवसायीगण अपने सब्जी के खराब सब्जी को रोड में फेक देते है लालच वश गौमाता उन फेके हुए सब्जीयों को खाते हुए सब्जी व्यवसायियों के दुकान में भी मुंह मारने चले जाते है। इस प्रकार की स्थिति में अनजान जानवरों को हम सब के सामने सब्जी व्यवसायीगण गौमाता को कसाई की तरह डण्डे से पिटने लगते है। सच मानिये इस प्रकार का दृश्य देखकर आत्मा रोने लग जाता है।
  4. व्यवसायियों से जितनी सब्जी बिक पाती है के अलावा जो खराब सब्जी बच जाता है को बने हुए सार्वजनिक नाली में भरकर चले जाते है। जिस वजह से नाली जाम होने के अलावा भारी दुर्गन्ध आने लगता है।
  5. एक समय में कटघोरा नगर में सब्जी का व्यवसाय मरार पटेल समाज के लोग किया करते थे। जो आग्रह मानकर सहयोग किया करते थे किन्तु आज कल अन्य समाज के लोग भी सब्जी का व्यवसाय करते है। जो लोग आग्रह मानने के बजाय बेवजह का आरोप प्रत्यारोप गाली-गलौच एवं दुर्व्यवहार करने के साथ नाना प्रकार के फर्जी रिपोर्ट करने की धमकी देने लगते है। जिसकी वजह से अनेक प्रकार का अन्याय सहते हुए मुश्किल जीवन जीना पड़ रहा है।

6.सब्जी व्यवसायीगण अपनी सुविधा के लिये प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु बिजली का तार खिंचकर लगाते है जाते समय लापरवाही पुर्वक खुले तार को छोड़कर चले जाते है जबकि पुरा पसरा लोहे के ढ़ाचे का बना हुआ है। कई बार मवेशीगण दुर्घटना का शिकार हो चुके है भगवान की कृपा से किसी प्रकार जन हानि होने से हम लोग बचे हुए है।

7.उक्त मोहल्ला पुरी तरह से हिन्दु वार्ड होने के कारण कई मन्दिर है जहां दिन भर धार्मिक सामाजिक आयोजन होते रहते है। सब्जि व्यवसायियों के आड़ में लावारिसों का अड्डा एवं शराब खोरी तक होने लगा है।

वर्णित तथ्यों के अलावा व्यवहार-दुर्व्यवहार उद्दंडता संबंधी विषय को प्रत्यक्ष रूप से स्वयं अधिकारी ने अध्ययन किया है। इस पत्र के माध्यम से हम आग्रह किया गया है कि उक्त समस्या का जो उचित समाधान हो, प्रयास करते हुए सहयोग करने का कष्ट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button