कोरबा। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) जिला कोरबा अंतर्गत संचालित 240 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों के वजन एवं उँचाई / लंबाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितम्बर तक “वजन त्यौहार” मनाया जायेगा।

परियोजना कोरबा (शहरी) के समस्त दस सेक्टरों में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया। पर्यवेक्षक क्षेत्र के अंतर्गत समस्त 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन व उँचाई लेकर पालकों को बच्चों के पोषण स्तर के विषय में बताया गया, साथ ही पालकों को बच्चे के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। इसी प्रकार 23 सितम्बर तक कलस्टर अनुसार प्रतिदिन बच्चों के वजन व उँचाई / लंबाई का मापन कर वजन त्यौहार मनाया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया कि यह कार्यकम राष्ट्रीय पोषण माह के तहत मनाया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुँचकर वजन त्यौहार का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।