कोरबा। आज 26 जनवरी को कोरबा पुलिस द्वारा दोपहर 3 बजे रोड सेफ्टी बाइक रैली निकाली जाएगी। यह रैली सीएसईबी ग्राउंड से शुरू होगी और हम टीपी नगर, पुराना बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई चौक से होकर घंटाघर के ओपन एयर थिएटर में समाप्त होगी।
यातायात विभाग के एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में होने जा रही इस रैली का उद्देश्य न केवल सडक़ सुरक्षा के महत्व को बढ़ाना है, बल्कि हमें एक सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक कदम और बढ़ाना है। इस मौके पर आम जनता भागीदारी से एक सुरक्षित और सडक़ों में जागरूक समुदाय बना सकते हैं, जिसमें हर व्यक्ति सडक़ों पर सवारी करते समय उचित सुरक्षा मानकों का पालन करेगा। सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, हम सभी को यह समझाना चाहते हैं कि हमारी शक्ति हमारे हाथों में है, और हमें इसे सुधारने का एक सामूहिक प्रयास करना है।
आज कोरबा पुलिस निकालेगी बाइक रैली, शामिल होने अपील
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240122-WA0000-1.jpg)