कोरबा। पूरे प्रदेश सहित कोरबा जिले में बढ़ते अपराध के साथ-साथ बेरोजगारी, प्रशासनिक अव्यवस्था, भ्रष्टाचार एवं मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। विभिन्न समस्याओं के लिए जागरुक जनता के द्वारा कल 24 नवंबर 2024 को प्रातः 9 बजे साईं मंदिर रामसागर पारा से पदयात्रा रखी गई है जिसमें समस्त नगरवासियों से युवा नेता आशीष गुप्ता ने सहयोग की अपेक्षा की है। आशीष ने कहा है कि अब समस्याओं से लड़ने हेतु सभी को सड़क पर आकर हमारे साथ पदयात्रा का समर्थन कर अपना विरोध दर्ज कराना होगा।
आशीष गुप्ता व टीम ने समस्त नगरवासियों से निवेदन किया है कि अपना समर्थन इस कार्य में देवें जिससे रायपुर में बैठी सरकार तक जिले की आवाज पहुंच सके और व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।