अंबिकापुर। सोमवार को भाजपा के सम्भागीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बाइट लेने के दौरान कथित रूप से एक भाजपा कार्यकर्ता ने पत्रकार पर हमला कर दिया। सीएम से पत्रकारों ने तुरन्त इसकी शिकायत की। पत्रकारवार्ता के बहिष्कार की नौबत आ गई। पत्रकारों के आक्रोश के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने माफी मांगी और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।