कोरबा I कोरबा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिव अपने मुख्यालय में नहीं रहते और न ही पंचायत भवनों में समय पर बैठते हैं जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि मुश्किल से हफ्ते में एक या दो बार ही पंचायत भवन में बैठकर काम काज करते हैं।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1001977840-1024x768.jpg)
ग्राम पंचायत उरगा में पदस्थ सचिव भरतलाल श्रीवास भी महज एक घंटे बैठकर भवन में ताला लगाकर चल देते हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत कुदुरमाल में पदस्थ सचिव श्रीमती सुनीता निराला भी मनमानी तरीके से समय मिलने पर आते और जाते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन, पेंशन सहित कई अन्य कार्यों के लिए बार-बार पंचायत भवनों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।