0 पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी को मिल रहा आशीर्वाद
कोरबा-कटघोरा। कोरबा जिले की नगर पालिका परिषद कटघोरा में चुनावी जनसंपर्क अभियान ने जोर पकड़ लिया है। यहां कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष प्रत्याशी राज जायसवाल लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वार्डों के लगातार जनसंपर्क पर पहुंचते हुए आम लोगों और मतदाताओं से मुलाकात कर अपनी प्राथमिकताओं से वे लोगों को अवगत भी करा रहे हैं।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1003216307-1024x576.jpg)
नगर पालिका क्षेत्र के समस्त 15 वार्डो का समुचित विकास, सभी वार्डों और पालिका क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, साफ-सफाई की सुविधा मुहैया कराने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और जन समस्याओं का तुरंत निराकरण का वे भरोसा भी दिला रहे हैं।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1003216327-1024x576.jpg)
युवा तुर्क राज जायसवाल अपने उत्साही समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर संपर्क करने पहुंच रहे हैं जहां उन्हें लोगों का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त हो रहा है। राज जायसवाल ने कहा कि जनता एक बार उन्हें सेवा का अवसर दे तो विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।
राज जायसवाल के साथ जनसम्पर्क में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा, रतन मित्तल, पवन शर्मा, संदीप मित्तल, कैलाश अग्रवाल, केशव मित्तल, राकेश अग्रवाल, राहुल डिक्सेना, आशुतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन साथ चल रहे हैं।