कोरबा। आज 28 जनवरी को केशर सिंह राजपूत, गांधी चौक कोरबा ने अपने साथियों, लाव लश्कर के साथ नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 6 पुरानी बस्ती से बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा किया है।
ज्ञात हो कि केशर सिंह राजपूत ने कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता रहते हुए छात्र राजनीति से जुड़कर विभिन्न पदों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। संगठन के प्रति कार्य करते हुए पार्टी से लोगों को जोड़ने का भी का काम किया। लगातार प्रयास के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी ने जब उन्हें इस निकाय चुनाव में भी टिकट नहीं दिया तो उन्होंने अपने शुभचिंतकों से मशविरा बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया। वैसे पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धरम निर्मले के समर्थन में अपना नाम वापस लिया था और उन्हें विजय दिलवाया। उस वक्त केशर सिंह को अगले चुनाव में अवसर देने का आश्वासन दिया गया था किंतु इस बार भी उनका नाम पैनल में नहीं भेजा गया और ना ही उन्हें कोई प्राथमिकता दी गई। इस कारण क्षुब्ध होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज मंगलवार को समर्थकों के साथ नामांकन भरा है।