0 रखवाली कर रहे कर्मचारियों ने दुबक कर बचाई जान
0 फड़ प्रभारी बोले असुरक्षित केंद्र में नहीं खरीद सकेंगे धान
कोरबा। हाथी विचरण क्षेत्र एवं जंगलों से लगे इलाके में धान उपार्जन केंद्र खोलना एवं समय पर धान के उठाव में नाकाम रहने से चचिया धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों की जिंदगी महफूज नहीं लग रही। बीते बुधवार की रात पुनः लोनर हाथी उपार्जन केंद्र में घुस आया व दर्जनों बोरे धान को खाकर व तहस-नहस कर चला गया। धान की रखवाली में लगे कर्मचारियों ने दुबक कर किसी तरह अपनी जान बचाई ।
लचर परिवहन व्यवस्था ,वन अमले की विफलता एवं असुरक्षित स्थल में 5 दिन में दूसरी बार हाथी की धमक से सहमे फड़ प्रभारी ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को पुनः पत्र लिखकर उपार्जन केंद्र चचिया में तत्काल धान खरीदी बंद कर शेष किसानों का कोरकोमा में धान खरीदने की वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने की मांग की है। साथ ही मार्कफेड से खरीदे गए धान का तत्काल उठाव एवं आगामी खरीफ वर्ष से धान उपार्जन केंद्र के लिए उपयुक्त सुरक्षित स्थल का चयन करने की बात कही है।
0 चुटकी बजाते नहीं उठ जाता धान
दूसरी तरफ जान्हवी जिल्हारे, डीएमओ कोरबा का कहना है कि चुटकी बजाते ही धान नहीं उठ जाएगा। हम उठाव में प्रदेश में पहले पायदान पर हैं। डीओ जारी करने के दिन से 10 दिनों के भीतर धान का उठाव करना रहता है ,मिलर्स उस मियाद में धान का उठाव कर रहे हैं। समितियों को धान खरीदी के लिए दी गई पर्याप्त मियाद के भीतर खरीदी में तेजी लानी थी,जिले में कहीं भी डीओ के अनुपात में बफर लिमिट से अधिक धान जाम नहीं है । चचिया से प्राथमिकता से उठाव का निर्देश देंगे।