0 जिला पंचायत के पूर्व् उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया उत्साहवर्धन
कोरबा। जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए।
अजय जायसवाल ग्राम देवरी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता और ग्राम रंगबेल में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने युवा साथियों और खिलाड़ियों का हैसला बढ़ाया साथ ही युवाओं को खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ सामाजसेवा जैसे कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने प्रेरित किया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1003191243-1024x768.jpg)
ग्राम देवरी में महावीर यादव एवं युवाओं के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अजय जायसवाल ने ग्राम के बुजुर्गो, युवाओं के साथ क्रिकेट के फाइनल मुकाबले का आनंद लिया। तत्पश्चात विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1003191225-1024x576.jpg)
इसी तरह ग्राम रंगबेल पहुंच कर कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्पर्धा का आनंद लिए। फाइनल मुकाबले में विजयी टीम को बधाई देते हुए पुरस्कार वितरण किये। कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला देवगांव और सिंघाली के बीच खेला गया जिसमें देवगांव की टीम विजयी बनी। उक्त कार्यक्रम में सम्मे यादव, देवरी सरपंच शिवलाल, जनपद सदस्य बिंझवार,महावीर यादव,अलख चौहान, पुष्पेंद्र चौहान,अजय कांत,कमलेश प्रजापति, संजय यादव सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।