कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना में कार्यरत रुंगटा कंपनी के GM V.P.सिंह की कार्यशैली और मजदूरों का शोषण के विरूद सभी वाजिब मांगों को पूरा करने आश्वासन दिया गया, परंतु तय दिनांक तक कोई भी मांग पूरी नहीं की गई। रुंगटा कंपनी के GM V.P. सिंह की कार्यशैली से भी रोष है। इसके विरुद्ध आज गेवरा खदान में पूर्व घोषणा अनुसार खदान बन्दी आंदोलन किया गया जो दोपहर 2:30 स्थगित किय्या गया। सिंह ने 15 दिवस के भीतर रूंगटा के उच्च अधिकारियों से वार्ता कराने का लिखित आश्वासन दिया है जिसके बाद आज का आंदोलन खत्म किया गया।
Vp सिंह पर पूर्व में आरोप लगा कि उसके द्वारा पेटी में दिए ठेकेदार द्वारा उत्तम एजेन्सी के माध्यम से कुछ लोगों को नगद में भुगतान किया गया, जिसमें कोल इंडिया के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। बिना HPC दर के भुगतान किया गया जिसका वीडियो भी उपलब्ध है, जो नियम विरुद्ध है। ऐसे ही V.P. सिंह ने बिना SECL से अनुमति लिए बालाजी व SSE कंपनी को पेटी में काम दिए है, जो मजदूरों को निर्धारित वेतनमान नहीं देते, जिसके संबंध में SECL के अधिकारियों सेकाफी आपत्ति जताई, परंतु यह सब गेवरा SECL अधिकारियों के मिलीभगत से हो रहा है।
5 दिवस के भीतर मांग पूरी न होने पर दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा के द्वारा मजदरों को आश्वासन दिया था कि जिला प्रशासन की तरफ से रुंगटा कंपनी को SECL में ब्लैक लिस्ट करवाएंगे। चूंकि उक्त सभी बातों से यह प्रतीत होता है कि रुंगटा कंपनी के GM V.P. सिंह द्वारा मजदूरों को गुमराह कर धोखे में रखते हुए छल किया गया, जिससे सभी मजदूर काफ़ी आक्रोशित हैं। इसी कड़ी में आज 1 अक्टूबर को गेवरा खदान बंद करते हुए गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर आंदोलन किया गया। इस दौरान मजदूरों समेत छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1001750491-1024x470.jpg)
आंदोलन के दौरान प्रबंधन और रूंगटा के अधिकारियों के साथ आंदोलन कारियों की बैठक में लिए गए निर्णय और आश्वासन के बाद घेराव खत्म किया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1001750480-776x1024.jpg)