0 शिकायतकर्ता को नहीं दी जा रही कोई जानकारी
कोरबा-पाली। कोरबा जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा के सचिव व सरपंच के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की शिकायत जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सपलवा में 13/09/2024 को की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को शिकायत जांच हेतु जांच दल नियुक्त कर जांच कराया गया परंतु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया है।
इधर दूसरी तरफ शिकायत जांच के बीच में ही सचिव एवं सरपंच द्वारा 620000 रुपये अहरण किया गया। अभी दिनांक 09/12/2024 को 533800 रुपये एवं दिनांक 11/12/2024 को 453000 रुपये अहरण किया गया है जबकि जांच के समय अहरण पर रोक लगा हुआ है। आखिर किसके आदेश पर आहरण किया गया है, या तो सचिव व सरपंच को कार्यवाही का डर नहीं है या तो अधिकारियों का भय नहीं है, आखिर किसके संरक्षण में यह कार्य किया जा रहा है। शिकायतकर्ता पंचों सहित ग्राम पंचायत चैतमा के ग्रामवासियों को कार्यवाही का इंतजार है।
0 क्या आचार संहिता लगने का है इंतजार
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली के आदेशानुसार दिनांक 18/10/2024 को जांच दल द्वारा जांच किया गया किन्तु एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं होना जांच को संदेह के दायरे में लाता है। शिकायतकर्ताओं को ऐसा लगता है अधिकारियों को आचार संहिता लगने का इंतजार है। चैतमा का सचिव प्रस्ताव रजिस्टर को कभी भी क्लोज नहीं करता था, क्लोज करने के लिए आवाज उठाने पर उपसरपंच द्वारा दबाव पूर्ण क्लोज नहीं करने दिया जाता और बाद में जो भी आहरण का प्रस्ताव को चढ़ाकर अहरण कर लिया जाता है। यहां तक कि सरपंच का डीएससी को अपने पास रखता था जिसकी शिकायत जांच हेतु आवेदन दिया गया है परंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होना अधिकारियों पर संदेह पैदा करता है कि कहीं पूरे जांच को प्रभावित करने के पक्ष में तो नहीं हैं? यदि ऐसा हुआ तो इन सभी बातों को मुख्यमंत्री जनदर्शन में ले जाकर भ्रष्टाचार को उजागर करने की बात शिकायतकर्ताओं ने कही है।