0 चुनाव में भाग न लेने की धमकी देने का आरोप
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के उम्मीदवारों ने थाना प्रभारी पर चुनाव में भाग ना लेने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है।
निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा हो चुकी है और राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। हम पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज हैं और उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी गई है। जेसीसी स्वतंत्र और निष्पक्ष चयन और लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास करती है। दुर्भाग्य से हमारे उम्मीदवारों की घोषणा के बाद। विधानसभा क्रमांक 42 महासमुंद की प्रत्याशी श्रीमती राशि महिलांग और विधानसभा क्रमांक 39. सरायपाली के हमारे प्रत्याशी किस्मत लाल नंद को स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से धमकियां मिल रही हैं। हमने 26-10-2023 को चुनाव आयोग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया है, हमारी शिकायत के बावजूद सुरक्षा दे दी गयी है और प्रत्याशी को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है।
ये धमकियाँ छत्तीसगढ़ राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने और बाधित करने के लिए हैं। हम आपसे आग्रह करते हैं कि हमारी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लें और हमारे उम्मीदवारों को तत्काल आधार पर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें। हम दोहराते हैं कि राज्य विधानसभा चुनावों के लिए उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण है। बसना टाउन इंस्पेक्टर, आशीष वासनिक ने जेसीसीजे के आधिकारिक उम्मीदवार 39. सरायपाली किस्मत लाल नंद को चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से रोकने की धमकी दी है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए टाउन इंस्पेक्टर को हटाने का अनुरोध किया गया हैं।