कोरबा। लोकसभा चुनाव के पश्चात कोरबा लोकसभा क्षेत्र से विजयी प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत का जगह-जगह स्वागत अभिनंदन हो रहा है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ द्वारा कोरबा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को उनके निवास स्थान पहुंच पुष्प गुच्छ दे कर टीम द्वारा शुभकामनाएं और बधाई दी गई। जिला अध्यक्ष विपेन्द्र कुमार साहू, जिला सचिव जय कुमार नेताम, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राठौर, राजकुमार पटेल, तपेश्वर राठौर, अनिल गिरी, रामा, कृष्ण निर्मलकर, दिलीप यादव, सुनील साहू, ओंकार, दीपक, यश नेताम उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमती ज्योत्सना महंत ने सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त किया और कहा की क्षेत्र के विकास में हम सब को मिलकर भूमिका निभानी है।