कोरबा-कटघोरा। कांग्रेस के प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी होते ही पुरुषोत्तम कंवर ने कटघोरा के हनुमान गढ़ी , राम मंदिर पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात माता के दर्शन कर ज्योति कलश का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कटघोरा से राजीव लखनपाल,रमेश अहीर,आकाश शर्मा,राज जायसवाल,सौरभ शर्मा,राहुल शर्मा,जय कंवर,मनीष शर्मा,किशन महंत,जीतू महंत, सत्या कंवर उपस्थित थे।