0 कोरबा सहित कई जिलों ज्वाइंट कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर बदले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार ने अब राज्य प्रशासनिक सेवा के 29 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। ये अधिकारी राज्य के अलग-अलग जिलों में जॉइंट कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के पदों में पोस्टेड थे। इन्हें अब दूसरे जिलों में भेजा गया है। इस आदेश के मुताबिक, रायपुर के ज्वाइंट कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा को सूरजपुर, अतुल विश्वकर्मा को बलरामपुर का ज्वाइंट कलेक्टर बनाया गया है।

