कोरबा। जिला कोरबा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठियापाली में पदस्थ व्याख्याता राज्य शिक्षक सम्मान (राज्यपाल पुरस्कृत) लाइफटाइम अभूतपूर्व समाज सेवा कार्य ,साहित्य सेवा , विशिष्ट उपलब्धियां एवं वेरी फाइड प्रोफ़ाइल के आधार पर मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी से द कैस्टल ऑफ आर्ट थियेटर फरीदाबाद दिल्ली में देश भर के चयनित प्रतिभाओं के बीच जगन्नाथ हिमधर को साहित्य व समाज विषय पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से डॉक्टर मनोज भाटिया मशहूर अभिनेता, डॉक्टर एस के रोहिल्ला पूर्व निदेशक मेयत विश्वविद्यालय, डॉक्टर सी पी यादव विश्व प्रसिद्ध जादूगर एवं अध्यक्ष मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं सुष्मिता डे निदेशक पी एच एच डी मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फाउंडेशन के हाथों विभूषित किया गया और रिकॉर्ड किया गया ।जगन्नाथ हिमधर जिला शक्ति के ब्लॉक डभरा के ग्राम मेढ़ापाली में जन्मे छह भाइयों में सबसे छोटा भाई हैं ।वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं आर्थिक विपन्नता के कारण उच्च शिक्षा पूरा नहीं कर पाए । इस कारण मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही सहायक शिक्षक के रूप में अपनी शासकीय सेवा प्रारंभ कर दी अपना उच्च कक्षा की पढ़ाई की सपना को अपने शासकीय सेवा के साथ साथ पूरा करके आज व्याख्याता के पद पर पदस्थ हैं । वर्तमान में 38 वाँ वर्ष की सेवा जारी है।वह अपने जीवन में डबल एम ए(हिंदी, राजनीति शास्त्र ),बी एड, बी एस ई,आयुर्वेद रत्न, सी टी ई इंग्लिश आदि योग्यता प्राप्त किए हैं उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य शिक्षक सम्मान(राज्यपाल पुरस्कार), डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिड अवार्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले राज्य शिक्षक सम्मान , आदर्श शिक्षक सम्मान सहित कई अकादमी संस्थान समिति एवं समाज से 150 से अधिक स्थानों से सम्मानित हुए हैं जगन्नाथ हिमधर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं वह शिक्षा शास्त्री के रुप में साहित्य में विशेष योगदान देते हैं शिक्षा दान से लोगों का बौद्धिक विकास करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं डॉक्टर की उपाधि प्राप्त होने पर समस्त शिक्षाविदो ,परिवार के वरिष्ठ जनों ,रिश्तेदारों ,समिति संघों एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हर्षित बधाई संदेश मिल रहे है।