कोरबा। 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर में 6 से 10 अक्टूबर तक आयोजित हुई। तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता के अंडर- 19 में कोरबा के प्रेम प्रकाश यादव पिता भोज राम यादव माता मीना बाई ने 50 मीटर में 300/360 और 30 मीटर में 310/360 स्कोर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रेम प्रकाश, स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस गवर्नमेंट स्कूल एनसीडीसी कोरबा कक्षा 12 वीं के छात्र हैं और राष्ट्रीय स्तर में भी मैडल जीता है। कोरबा जिला तीरंदाजी संघ ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।