कोरबा। रोटरी छात्रावास स्पेशल दिव्यांग बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन जब रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के अध्यक्ष मुकेश जैन और इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा पुंडलिक, अन्य सदस्य ध्वजारोहण समारोह में भाग लिए।
इस अवसर पर मुकेश जैन और श्रीमती प्रतिभा पुंडलिक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यह समारोह छात्रावास के बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक और गर्व का क्षण हुआ।
रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा, “हमें छात्रावास के बच्चों के साथ जुड़ने और उनके उत्साह को बढ़ाने का अवसर मिलने पर गर्व है।”
श्रीमती पुंडलिक ने कहा, “यह समारोह हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है और हमें अपने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करता है।”
इस समारोह में छात्रावास के बच्चे, शिक्षक और रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष पारस जैन उपाध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नितेश अग्रवाल, सचिव धर्मेंद्र जैन, इनरव्हील क्लब से मोहिंदर कौर आदि सदस्य उपस्थित थे