0 उत्सव में शामिल होने वालों के लिए 9 दिनों तक पुरस्कारों की झड़ी
कोरबा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष फेस- टू श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति डॉ. राजेंद्रप्रसाद नगर में “माई का खजाना” बरसेगा।
जी हां, आपने बिलकुल सही सुना या पढ़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति के द्वारा विभिन्न विभिन प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कार्यकर्मों की श्रृंखला में इस बार दुर्गा पूजा समिति ने आम जनमानस श्रद्धालु भक्त जनों के “माई का खजाना” बरसाने की व्यवस्था की है जिसमें सभी भक्तजन जो भी इस पंडाल में डांडिया-गरबा करने आयेंगे उन्हें पद्मिनी ज्वेलर्स के द्वारा लगातार 9 दिनों तक आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। नाकोड़ा ज्वेलर्स व नवकार ज्वेलर्स द्वारा भी एक-एक दिन उपहार से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा यहां दर्शक बनकर आने वाले भक्त जनों को भी आकर्षक लकी ब्वॉयस, लकी गर्ल्स, लकी मैरिड मेल, लकी मैरिड वूमेन और लकी फैमिली कपल के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस बार दुर्गापूजा उत्सव समिति फेस 2 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर की रौनक बेहतरीन लाइटिंग और अद्भुत झलकियों से परिपूर्ण रहेगी। यह सारी व्यवस्था और प्रबन्धन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के बेहतरीन मशहूर इवेंट सॉल्यूशन के *डायरेक्टर सत्या जायसवाल और लाइट,साउंड, पंडाल डेकोरेशन की व्यवस्था इवेंट वाला के ऑनर सोनू जहांपनाह देख रहे हैं। श्रीदुर्गा पूजा उत्सव की छटा देखने लायक रहेगी जहां डांडिया रास गरबा के लिए समिति ने नगरजनों को आमंत्रित किया है।