रामपुर विधानसभा के सुदूर गावों में बताए मोदी सरकार की उपलब्धियां
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात विधायक ननकीराम कंवर ने सघन जनसंपर्क प्रारम्भ कर दिया है। सुदूर ग्राम श्यांग, अमलड़िहा, मदनपुर, कोल्गा में दर्शन करने के बाद धुआंधार जनसंपर्क प्रारंभ कर दिए।
ग्राम केसला में कर्मा कार्यक्रम मे पहुंच कर क्षेत्रवासियों से जनसंपर्क प्रारंभ किया गया जहां मांदर की थाप में कर्मा पार्टी के लोगों के साथ ननकीराम थिरकते और नाचते नजर आए। लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
ननकी राम कंवर ने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धि लोगों को बतलाते हुए कांग्रेस के भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार से लोगों को अवगत कराया। ननकी राम कंवर ने चुनाव जीतने के बाद भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का वादा किया। कहा कि गरीबों को जो हक मिलना चाहिए प्रधानमंत्री आवास, वन अधिकार पट्टा, युवाओं को सरकारी नौकरी, सड़क पुल-पुलिया जैसे कार्य जो रुके हुए हैं उन सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा।
कार्यक्रम मे क्षेत्रीय भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ग्रामीणो ने एक स्वर में ननकीराम कंवर को भाजपा से टिकट मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुये पूर्ण समर्थन का वादा किया ।
ननकी राम कंवर ने ग्राम सोनगुढा, धनगांव, कछार,कोडिया घाट , पोड़ीखोहा,कोसगाई में जनसंपर्क किया। यहां लोगों ने ननकी राम कंवर का स्वागत किया और उन्हें ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जीतने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने ननकी राम को बताया कि कोई भी कार्य बिना कमीशन का स्वीकृति नहीं किया जा रहा है। जितनी की जमीन नहीं रहती उतना राशि पटवारी के द्वारा जमीन का चौहद्दी बनाने के लिए मांगा जाता है। सीमांकन के लिए पैसा मांगा जाता है। पुलिस अनावश्यक लोगों को परेशान करती है, मोटी रकम वसूली जा रही है। ननकी राम कंवर ने कहा कि हमारी सरकार आते ही बिना पैसे दिये कार्य करवा कर दिखाएंगे।