कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगापुर पाइप लाइन के समीप एक मकान में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या मृतक शिव प्रसाद कंवर के साला ने की थी। मृतक की पत्नी होमगार्ड सुकृति सिंह कंवर के भाई चंद्रभान उर्फ दादू कंवर पिता मंगल सिंह उम्र 36 वर्ष को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने गुनाह स्वीकार कर लिया। बताया कि जीजा-साला एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, नशा चढ़ जाने पर दोनों के मध्य विवाद शुरू हो गया। साले ने क्रोध में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपने जीजा शिव प्रसाद पर प्राण घातक हमला कर दिया। घटना दिनांक की रात्रि मौके पर पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ खोजी डॉग बाघा की भी मदद ली थी। घटना स्थल से लेकर आरोपी के ठिकाने तक मिले अहम सुराग ने आरोपी तय कर दिया था,गिरफ्त में आने उपरांत खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन नशेड़ी है।
नशा चढ़ा तो जीजा की हत्या कर भाग गया था साला,गिरफ्तार
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241009_113245.jpg)