कोरबा। छत्तीसगढ़ का लोकपर्व भोजली तिहार 15 वें वर्ष पथर्रीपारा में धूमधाम से मनाया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीराम जांगड़े की अगुवाई में वार्ड 17 पथर्रीपारा से भोजली निकालकर देवी गीतों पर झूमते हुए भोजली का विसर्जन किया गया। कई लोगों ने मितान और गिया के रूप में अपने मित्र बनाये। आयोजन में क्षेत्रवासियों का सहयोग रहा।