कोरबा। जय श्री कृष्ण सेवा समिति, कोरबा द्वारा नगर में पहली बार आयोजित हो रही सरल सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ 25 सितंबर बुधवार को सिंधु भवन शहीद हेमू कालाणी नगर रानी रोड में पूर्ण भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास से हुआ।
श्री आनंदराम दरबार चकरभाटा से पधारे संत बलराम भैया (एकादशी वाले) ने अपनी ओजस्वी मधुर वाणी में सभी उपस्थित धर्म प्रेमी जन को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया।

श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि यह कथा श्रवण करने या श्रवण कराने से इसका फल तुरंत प्राप्त होता है। आगे उन्होंने बताया कि कैसे गोकर्ण महाराज ने अपने घोर अत्याचारी एवं पापी भाई ,जो कि अकाल मृत्यु से प्रेत योनि पाकर भटक रहा था एवं मुक्ति पाने के लिए तड़प रहा था, को श्री मद् भागवत कथा श्रवण कराकर प्रेत योनि से न केवल मुक्ति दिलाई बल्कि वह भगवत स्वरूप पाकर स्वर्ग को प्राप्त हुआ। इस अवसर की पुर्व संध्या पर सिन्धु महिला मंडल की अगुवाई में एक भव्य कलश यात्रा स्थानीय सप्तदेव मंदिर से सिन्धु भवन तक निकाली गई।