कोरबा,कोरबी-चोटिया। ग्राम पंचायत पोंडी उपरोड़ा के श्री हनुमान चबूतरा समिति द्वारा अपने क्षेत्र के महिला घाट सारबहार नाला के किनारे शिवलिंग की स्थापना की गई। जहां पंडित नीरज दुबे द्वारा विधिवत पूजन अर्चना किया गया। मुख्य यजमान के रूप में गणेश यादव, और अशोक तंवर सहपत्नी शामिल हुए। पूरे हनुमान चबूतरा बस्ती सदस्यों द्वारा चबूतरा निर्माण एवं मूर्ती स्थापना किया गया जहां तीथैश्वर प्रताप सिंह तंवर एवं सीताराम यादव द्वारा विशेष सहायता किया गया। हवन-पूजन पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया जहां लक्ष्मी नारायण सिंह कंवर, रवि शंकर, पुजारी दास, ज्ञान दास, धरमपाल, सियाराम, हेमंत सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रजन उपस्थित हुए। समिति द्वारा वर्ष में महाशिवरात्रि के दिन प्रतिवर्ष भजन कीर्तन कराने पर सबकी सहमति बनाई गई। अपने क्षेत्र में शिव लिंग मूर्ति स्थापना होने से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
पोड़ी उपरोड़ा में शिवलिंग स्थापित, हुआ हवन-पूजन

