कोरबा। कोरबा जिले के ग्राम बरपाली सिंचाई कालोनी निवासी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और जिले के प्रथम देहदानी प्रदीप महतो को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । शुक्रवार शाम डॉ. महंत ने उनके निवास पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिलकर दु:ख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1001885309.jpg)
उन्होंने स्व. प्रदीप महतो के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। डॉ. महंत ने कहा कि प्रदीप महतो का निधन उनके परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वे एक मार्गदर्शक की भूमिका में थे।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1001885306.jpg)
इस दौरान स्व.महतो के भाई जगदीश महतो, पत्नी श्रीमती केवरा, पुत्र महेन्द्र महतो व अन्य परिजन उपस्थित रहे।