कोरबा। शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने तथा दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने के कारण नोडल प्राचार्य के द्वारा एक प्रधान पाठक एवं दो सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस प्रथम और अंतिम हैं जिसमें स्मरण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक शासकीय हाईस्कूल घरीपखना विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा की नोडल प्राचार्य श्रीमती गंगा कौशिक के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला डंगनिया संकुल घरीपखना की प्रधान पाठक श्रीमती माधवी देवांगन को नोटिस जारी कर कहा गया है कि संकुल अंतर्गत अध्यापन व्यवस्था बनाने के लिए विद्यालय से सहायक शिक्षकों कुनाल पाल सिंह एवं श्रीमती पायल साहू को अधिक दर्ज संख्या वाले विद्यालय प्राथमिक शाला घरीपखना में अध्यापन कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था किंतु आज तक उक्त निर्देश का पालन नहीं किया गया जिसकी वजह से शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रधान पाठक श्रीमती माधवी देवांगन सहित दोनों सहायक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि उनके द्वारा सिविल सेवा आचरण संहिता अधिनियम 1965 के विपरित कार्य किया गया है और इसके लिए क्यों न अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को लिखा जाए। पत्र प्राप्ति के 2 दिवस के भीतर अपना जवाब उनके समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर की गई कार्यवाही के लिए संबंधित स्वयं जिम्मेदार होगा।