कोरबा-हरदीबाजार। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ ग्राम अंडीकछार के (बुड़गनिहापारा) श्रीवास परिवार में ग्राम क्षेत्र एवं परिवार में सुख शांति के लिए कथा का आयोजन कराया जा रहा है । कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज जी (खरसिया वाले) के द्वारा 7 दिसंबर से कथा का रसपान दोपहर 3 बजे से प्रभु कृपा तक कराया जा रहा है।
कथा के छठवें दिन महाराज जी के द्वारा महरास ,उद्धव चरित्र एवं श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह महोत्सव से संबंध कथा का रसपान कराया गया । जिसमें ग्रामवासी सहित क्षेत्र से बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचे हुए थे। भक्त जनों ने महाराज जी के मुखारविंद से निकल रहे भगवान श्री कृष्ण जी की एक-एक लीलाओं, कथा का रसपान करा गया कथा में महाराज जी के द्वारा बताया गया कि दुनिया में भांति भांति के लोग हैं और इस कलयुग में हर कोई दुखी है,कोई तन से तो कोई मन से तो कोई धन से ,चाहे वो अमीर हो या गरीब हो सभी किसी न किसी रूप से दुखी हैं केवल वही व्यक्ति सुखमय जिंदगी जी रहा है जो भगवान श्री कृष्ण राधा के शरण में हैं उसे किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है कथा में यह भी बताया कि मां राधा के पैर में ब्रज की मिट्टी लग गई थी जिसे भगवान कृष्ण ने कहा कि राधे पैर में मिट्टी लग गई है ,उसे साफ कर लो लेकिन वही मां राधा ने प्रभु श्री कृष्ण जी से कहा जो मेरे चरण – शरण में आ जाता है उसे कभी नहीं हटाती चाहे मिट्टी हो या जीव हो मेरे शरण में आ जाता है उसे अपने पास ही रखती हूं।
कथा में पहुंचे श्रोता जनों ने गंगा रूपी कथा का रसपान कर पुण्य का लाभ लिया । इस दौरान मुख्य यजमान के रूप में बैठे जगेश्वर श्रीवास- श्रीमती सुमन श्रीवास रोजाना पूजा पाठ कर भगवान श्री कृष्ण की सेवा में लगा हुआ है साथ में जगदीश श्रीवास-उर्वसी श्रीवास,स्नेही श्रीवास,संकुन श्रीवास,पराग श्रीवास,संतोषी श्रीवास, दामोदर श्रीवास,मोहन श्रीवास,श्याम सुंदर, रमेश श्रीवास,शोम श्रीवास उमेश,संजय,बसंत,तिजराम, कमलेश,धर्म,राजू,संजीव श्रीवास,दुर्गा , राधेश्याम,संत कुमार,बेंचू गौंटिया,विजय जायसवाल, रघुनाथ राठौर,जगदीश अग्रवाल,बलदेव यादव,राजू खुरसेंगा,सुभाष,राकेश पाण्डेय,विनोद उपाध्याय, राजाराम राठौर, अभिषेक अग्रवाल,प्रेम डिक्सेना सहित भारी संख्या में भक्तजन कथा का रसपान करने पहुंचे थे ।