कोरबा। फ्लोरा मैक्स के कारण ठगी की शिकार महिलाओं के द्वारा लगातार 3 दिन से आईटीआई तानसेन चौक पर अनशन किया जा रहा है। कर्ज की माफी एवं संबंधित बैंक कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्यवाही के संबंध में उनके समर्थन में अब सामने आए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
विधायक ने कहा है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी के द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के भोली-भाली लगभग 40 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम से लाखों रूपये का कर्जदार बना दिया गया है। आज उनकी समस्याओं को सुनने के लिए न सरकार तैयार है और न ही जिला प्रशासन कोरबा तैयार है। हमारे घर के माता-बहनों को कड़कड़ाती ठंड में अमरण अनशन करना पड़ रहा है। अगर इनकी समस्याओं को सरकार एवं जिला प्रशासन गंम्भीरता से नहीं लेता है तो मैं इनके समर्थन में कोरबा- चांपा मुख्य मार्ग में स्थित उरगा चौक में आर्थिक नाकेबंदी करने के लिए बाध्य रहूंगा। अतः फ्लोरा मैक्स में ठगी के शिकार महिलाओं का कर्ज माफी एवं संबंधित बैंक कर्मचारी के ऊपर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करें।