कोरबा-बालकोनगर। बालको कर्मचारी संघ (बीएमस) पंजीयन क्रमांक 1735 का दिनांक 15 दिसंबर 2024 को कार्यकारिणी/सामान्य परिषद के बैठक में निर्णय अनुसार संशोधित ई फार्म दिनांक 24 दिसंबर 2024 को व्यवसायिक संघ छ. ग. शासन रायपुर के द्वारा पंजीकृत किया गया है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1003154201-1024x866.jpg)
पंजीकृत संशोधित ई फार्म के अनुसार बालको कर्मचारी संघ (बीएमएस) का वरुण कुमार पांडे महासचिव, ओमप्रकाश राजपुरोहित अध्यक्ष, जितेंद्र वर्मा संगठन सचिव को राष्ट्रीय हित,उद्योग हित,श्रमिक हित में कार्य करने का दायित्व दिया गया है।