0 अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास कर रहा कार्यक्रम
कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना, कोरबा शहरी परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत नवरात्रि पर्व के दौरान 11 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1001842204-1024x768.jpg)
कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी बजरंग साण्डे के मार्गदर्शन में जनमानस को भ्रूण हत्या, लिंग असमानता, शिक्षा के समान अवसर, कानूनी अधिकार, बाल विवाह की रोकथाम आदि महत्तवपूर्ण विषयों पर प्रतिदिन कार्यक्रम कर जागरूकता की जा रही है। बालिकाओं पर आधारित विभिन्न योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है।