कोरबा-कटघोरा। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के दिशा निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में 18 जनवरी 2025 को कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छुरीखुर्द, डिंडोलभांठा, पंडरीपानी व लोतलोता में स्वामित्व योजना शिविर का आयोजन किया गया।
सरकार ने गांव में आबादी भूमि पर बिना कानूनी दस्तावेज के रहने वाले ग्रामीणों को उनके जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना शुरू की है। इससे अब स्वामित्व योजना के लाभार्थी बैंक से ऋण भी ले सकते हैं।
उक्त उद्बोधन जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर ने राजस्व विभाग/पंचायती राज विभाग तथा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से संपत्ति कार्ड के साथ-साथ गांव के घरों के मालिकों को अधिकारी रिकॉर्ड प्रदान करने हेतु स्वामित्व योजना के तहत कटघोरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छुरीखुर्द में आयोजित शिविर में ग्रामीणो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्ति किये। श्री कंवर ने कहा कि अब स्पष्ट रूप से स्वामित्व योजना के लाभार्थी का सीमांकित संपत्ति दिखने लगेगा एवम अपने संपत्ति की सुरक्षा का अधिकार लाभार्थी को होगा। लोगों में भूमि को लेकर होने वाले विवाद कम होंगे।
विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य बैसाखुराम यादव ने कहा कि सभी ग्रामीणजन स्वच्छता को अपनाकर अपने जीवन स्तर में सुधार लाएं। घरों से निकलने वाले गीले कचरे का खाद बनाकर खेत व सब्जी बाड़ी में उपयोग करें तथा सूखे कचरे को घर के बाहर कहीं भी खुले में न फेंककर कचरा संग्रहण में संलग्न स्वच्छताग्रहियों को देवें। सभी नशा से भी दूर रहें, नशा से कई घर बर्बाद हो जाते हैं और बहुत सी घटनाओं के घटित होने का मूल कारण नशा ही होता है।
इस अवसर पर जनपद सीईओ कटघोरा यशपाल सिंह द्वारा उपस्थित सभी ग्रामवासियों को नशा मुक्ति व स्वच्छता शपथ दिलाया गया। अतिथियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को स्वामित्व कार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रमोद भारिया, पंचायत सचिव भूषण सिंह कंवर, रोजगार सहायक सावित्री देवी, चरण दास, संतराम, हरिदास, बुधनी बाई, शांति बाई, छतराम, बुधवारो बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।