रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अभी से लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को तीन कलस्टर में बांटकर तीन प्रभारियों की नियुक्ति की है। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को बस्तर, महासमुंद, कांकेर, राजेश मूणत को रायपुर, दुर्ग ,राजनांदगांव, जांजगीर चांपा, अमर अग्रवाल को बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है ।
इन प्रभारियों के अलावा सह प्रभारी, संयोजक और सहसंयोजक भी बनाए गए हैं ।
बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में इन प्रभारियों, सह प्रभारी, संयोजक सहसंयोजकों की बैठक हुई । क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने इन सभी पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा की। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी ने 11 लोकसभा सीटों को 3 क्लस्टर में बांटा है । तीनों क्लस्टर की बैठक चल रही है । प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक हमने बना दिए हैं।
प्रभावी रूप से जनता के बीच में कैसे जाएं उस पर विशेष चर्चा की गई है। सभी लोकसभा सीटों की विस्तृत चर्चा हुई है । आने वाले दिनों में लोकसभा की सभी विधानसभा की प्रबंध समिति बनाई जाएगी । प्रबंध समिति की बैठक लेने राष्ट्रीय नेतृत्व आएगा । इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई विभिन्न समितियां के पदाधिकारी से भी चर्चा की है ।
भाजपा की तैयारी, 11 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटा, तीन पूर्व मंत्री बनाए गए प्रभारी
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20231208_231600-1.jpg)