0 अब मिल पायेगा भू-विस्थापितों को उनका हक: जनुक दास
कोरबा। गुरुवार को ग्राम पंचायत हरदीबाजार में भू-विस्थापित कोयला कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि एसोसिएशन के डायरेक्टर जनुक दास दीवान और संगठन के बड़ी संख्या में उपस्थित रही महिलाएंं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
बैठक में प्रमुख रूप से विनोद कारपे डायरेक्टर 2, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मरार, जिला उपाध्यक्ष विद्यानंद राठौर, अयोध्या पटेल, आमेन्द्र कुमार कंवर, रामलाल मरार, बीर सिंह पटेल, ताराचंद कश्यप, प्रमोद कमार, ईश्वर पटेल, अजय कुमार, रामेश्वर यादव, जानु राम पटेल, आरंभ पटेल, कुमारी उषा विश्वकर्मा, जीरा बाई मिरी,, कीर्ति भारद्वाज, संत बाई, बिंदु कुमारी, शीला दीवान, कुंती कंवर, राजिम, मीना बाई, सुशील बाई, श्याम बाई, सुकवारो बाई, दुर्गा बाई यादव, मेलन बाई प्रजापति, छतबाई, सरोज धीरहे, मेंहदी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।