प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में सुबह मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले भगदड़ मचने से हड़कंप मच गया। मौत का आंकड़ा 17 से ज्यादा बताया जा रहा है, करीब 25 से 50 लोग घायल हैं। वहीं घायलों के परिजन अलग-अलग अस्पतालों के बाहर खड़े हैं।
घायलों में से एक की परिजन महिला ने बताया कि खूब धक्का-मुक्की हुई, हम लोग डर गए। लोग एक-दूसरे पर कूद रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा थी, हम उलटे वापस आ गए।
भगदड़ को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई और वो आगे बढ़ीं, तभी भीड़ एक-दूसरे पर गिरने लगी, जिसके चलते बैरिकेडिंग टूट गई। हालांकि उस क्षेत्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया और तुरंत सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2025/01/1003188448-1024x611.jpg)
मेला प्रशासन की अधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा कि कुछ लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। यहां कोई गंभीर स्थिति नहीं है। बैरियर टूटने से भगदड़ मच गई, हालांकि भगदड़ की घटना के बाद जब लोग स्नान करने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य है।
सभी घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम अस्पताल में मौजूद है। एयर एंबुलेंस के जरिए भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी है। वहीं 10 से ज्यादा जिलाधिकारियों को क्राउड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी मिली है। सुचारू स्नान के लिए प्रयागराज के बॉर्डर के इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं से कहा जा रहा है कि वे इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें।