0 जिले भर से पहुंचे मितानिन और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका
कोरबा। कोरबा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित किए गए मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में जिले के कई भाजपा नेताओं की भी मौजूदगी रही।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240311_160859-1024x461.jpg)
यहां जिले भर की मितानिनों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से बुलवाया गया तो वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को सम्मेलन में बुलवाया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी महिलाओं को उपहार में साड़ी के साथ प्रत्याशी से जुड़े पम्पलेट भेंट किए गए। इस सम्मेलन के जरिए लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों को साधने की कवायद भाजपा ने की है। मितानिनों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा मैदानी स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को सरोज पांडे ने सराहना करते हुए आवाहन किया कि वह केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की बात कही। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभागीय निर्देश पर जिले के दूरस्थ, वनांचल क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका वाहनों की निजी तौर पर बुकिंग करा कर शामिल होने पहुंची थीं। आयोजन के दौरान विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी पूरे समय उपस्थित रहे।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240311_155008-1024x461.jpg)