कोरबा। शहर व जिले के प्रसिद्ध मां सर्वमंगला के मंदिर में इन दिनों नवरात्रि के अवसर पर भक्तों का तांता लग रहा है। मंदिर तक पहुंचाने का रास्ता तो काफी हद तक राहत भरा हो गया है लेकिन जैसे ही मंदिर नजदीक आता है, दोनों किनारे पर मौजूद कचरे की सड़ांध का झोंका नाक से टकराता है।
यहां दुकान लगाने वालों ने बताया कि नवरात्रि के शुरू दिन से अभी तक सिर्फ सड़क पर झाड़ू लगाते हैं और कचरा किनारे फेंक देते हैं। कचरे का उठाव नियमित नहीं होता है। आज बारिश होने पर और हर दिन मंदिर की सड़क पर धुलाई करने के कारण पानी इकट्ठा होता है और उसमें कचरा सड़कर बदबू पैदा कर रहा है। यहीं से लोग खाने पीने का सामान भी खरीदते हैं।
मंदिर के प्रारंभिक मार्ग पर ही किनारे एक और सुलभ शौचालय का निर्माण कराए जाने की जानकारी देते हुए यहां के लोगों ने बताया कि भविष्य में इसकी दुर्गंध भी सहनी पड़ेगी। वैसे निर्माणधीन सुलभ शौचालय का मुख्य दरवाजा दूसरी तरफ खोलना चाहिए, ऐसी भी लोगों ने अपनी मंशा जाहिर की, लेकिन अभी तो निर्माण अंतिम चरण में पहुंचने वाला है तब इसमें तब्दीली तो संभव नहीं लेकिन भविष्य में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बदबू भरे रास्ते से गुजर कर जाना होगा, इसमें कोई संदेह नहीं।