कोरबा। श्री राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में धार्मिक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231225_130849-1.jpg)
श्री राम जानकी मंदिर सीतामढ़ी में धार्मिक पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआश्री श्री 1008 श्री जगन्नाथ दास जी महाराज के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान रूपी गंगा, विलक्षण संदेश , अद्भुत सत्संग एवं आशिर्वचन को एक एकात्मक सुत्र में पिरोकर महाराज द्वारा अपने भक्तों के भौतिक -संसारिक जीवन काल में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से उनके उद्धार हेतु समय समय पर किए गए अध्यात्मिक अवसरों का संचय और संकलन पवनहारी मित्तल कटघोरा द्वारा कर एक पवित्र ग्रंथ रूपी पुस्तक “मालिक श्री कृपा सिंधु” की रचना करने का एक भागीरथी प्रयास किया गया है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231225_130830.jpg)
मालिक श्री कृपा सिंधु पुस्तक का विमोचन यज्ञाचार्य अजय कृष्ण सारस्वत बनारस,अरूण साह कोरबा, शांति लाल चौहान जीएच शर्मा के करकमलों से किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में अजय अग्रवाल हैदराबाद,अजय कुमार मुंबई, अरूण दास उज्जैन, गोविंद पुजारी, बद्री मोदी, कैलाश मोदी, संतोष मोदी, गोविंद मोदी,तारा दीदी, करतार सिंह,दिलीप अग्रवाल, शिव वैष्णव अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन,अमित अग्रवाल शोभा अग्रवाल, अंजना मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, आनंद मोदी,धनेश मोदी, विशेष मित्तल,ज्ञानेश मोदी, बजरंग मोदी,लेखक पवनहारी मित्तल एवं यज्ञाचार्यो की उपस्थिति रही।