0 नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा- अम्बिकापुर नेशनल हाईवे क्रमांक 130 में तानाखार स्थित पेट्रोल पंप के पास पिछली रात हुए दर्दनाक हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई। ट्रैलर से भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। ट्रेलर की चपेट में आकर एक मवेशी की भी मौत हुई है। घटना वजह सड़क पर मवेशियों को बताया जा रहा है जिसे बचाने के चक्कर में हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार होकर भरतपुर के जनकपुर से दोनों भाई ज्ञान दुबे व रितेश दुबे अपने पिता को लेने के लिए बिलासपुर जा रहे थे कि हादसा हो गया। बोलेरो पूरी तरह पिचक जाने के कारण चालक का शव फंसा रहा। डायल 112 व एम्बुलेंस की टीम ने इन्हें काफी कोशिश कर बाहर निकाला। सूचना बाद कटघोरा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।