रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे मलगांव के ग्रामीण, कलेक्टर खुद पहुंचे ग्रामीणों के पास दी समझाइश
कोरबा। कोयला खदान से प्रभावित मलगांव पंचायत को विलोपित किए जाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा वे सोमवार को रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट जा पहुंचे उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए विलोपित वापस लेने की मांग शुरू कर दी वे अपनी मांग को लेकर अड़े रहे आखिरकार कलेक्टर को ही उनके पास आना पड़ा उनकी समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए और घेराव समाप्त हुआ ।
कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मलगांव और अमगांव में बीते कुछ दिनों से पंचायत विलोपित किए जाने के खिलाफ सुगबुगाहट चल रही थी ग्रामीणों ने पंचायत को विलोपित नहीं करने की मांग शुरू कर दिया था वे अपनी इस मांग को लेकर भारी संख्या में कोरबा पहुंचे ग्रामीण भारी संख्या में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने जा पहुंचे इस बात की सूचना पुलिस व प्रशासन को भी नहीं थी लिहाजा ग्रामीण परिसर के भीतर तक पहुंच गए उन्होंने मुख्य द्वार के सामने बैठकर नारीबाजी शुरू कर दी ।
ग्रामीणों का कहना था कि एसईसीएल दीपका गेवरा विस्तार के लिए ग्राम पंचायत मलगांव व अमगांव की जमीन को अधिग्रहण किया गया है इसके साथ ही पंचायत को विलोपित कर दिया गया है जिसे निरस्त कर 2025 में पंचायत चुनाव कराई जाए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन वे कलेक्टर से ही मुलाकात कर अपनी समस्या का निराकरण करने की मांग पर अड़े रहे इस बात की जानकारी कलेक्टर अजीत वसंत तक पहुंच गई वे अपने चेंबर से निकलकर सीधे ग्रामीणों के पास पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया तत्पश्चात ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा इसके साथ ही घेराव समाप्त हो गया ।
चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
ग्राम मलगांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा उन्होंने अपने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि पंचायत विलोपन के आदेश को निरस्त किया जाए यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।
यह है प्रमुख मांग:-
■ बसाहट देकर ग्राम पंचायत घोषित करें ।
■ 18 वर्ष उम्र के युवक युवतियों को बसाहट की पात्रता प्रदान करें ।
■ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए ।
■ मूलभूत सुविधा देने के बाद ही गांव खाली कराये ।
■ आगामी पंचायत चुनाव भी कराया जाए ।
ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने कोयला खनन के लिये अर्जित ग्रामो मलगांव , अमगांव और सुवाभोड़ी के विलोपन की कार्यवाही का निंदा करते हुये विलोपन को रद्द करने की मांग की है समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने पंचायत चुनाव के ठीक पहले की गई कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पुनर्वास नीतियों के अनुरूप भूविस्थापितों को लाभ नही दी जा रही है और जोर जबरदस्ती विस्थापन के लिये लोंगो को भयभीत किया जा रहा है एसईसीएल प्रबन्धन प्रशासन की मदद लेकर आंदोलनकारियों के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही कर रही है ,जेल भेजने नुकसानी की भरपाई का नोटिस भेजने जैसी घिनौनी कृत्य कर विरोध को कुचलने की साजिश हो रही है और वहीं दूसरी ओर शासन के द्वारा गांव का विलोपन किया जा रहा है 30 सालों से रोजगार के इंतजार में भटक रहे युवा अब बूढ़े हो चले हैं मुआवजा और बसाहट जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित विस्थापितों की गुहार कोई सुनने को तैयार नही है और पूरी तानाशाही रवैय्ये इख्तियार किये जा रहे हैं इसके खिलाफ जनआंदोलन और तीखा होने वाला है ।