![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/1001467463.jpg)
कोरबा। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक व पंजाबी बिरादरी कोरबा के पूर्व अध्यक्ष सतपाल शर्मा का 10 सितंबर मंगलवार को दोपहर दुःखद निधन हो गया। उनके निधन की खबर से परिजनों,पंजाबी बिरादरी सहित नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सतपाल शर्मा समाजसेवा में हरदम आगे रहते थे। पंजाबी बिरादरी कोरबा में उनके योगदान को हरदम याद रखा जायेगा।।सतपाल शर्मा अपने पीछे पत्नी श्रीमती उषा शर्मा, पुत्र अमनदीप शर्मा (राजू) , रमनदीप शर्मा (रिंकू) सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गये हैं।
उनकी अंतिम यात्रा आज प्रातः 9 बजे निवास स्थान अग्रोहा भवन के सामने से मोतीसागर पारा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/1000880666-3.jpg)