कोरबा। कटघोरा के वरिष्ठ व गणमान्य नागरिक बालेश्वर प्रताप सिंह (लल्लू साहब) का बुधवार शाम को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। वे तनाखार विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। कटघोरा जमींदार परिवार से उनका नाता रहा है। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर से कटघोरावासियों सहित परिजनों, शुभचिंतकों व जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति एवं सद्गति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करे।