कोरबा। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, व्यवसायी पावर इम्पीरिया कोरबा निवासी कैलाश अग्रवाल की माता एवं स्व. रघुवीर प्रसाद अग्रवाल की धर्मपत्नी और महावीर अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की बड़ी भाभी श्रीमती नवरंगी देवी अग्रवाल का निधन आज 20 सितम्बर को सुबह हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निवास स्थान पावर इम्पीरिया शारदा विहार से मोतीसागर पारा मुक्तिधाम के लिए जाएगी। निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों सहित नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।