कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिक रामकृष्ण अग्रवाल का रविवार की शाम आकस्मिक देहावसान हो गया। वे लगभग 83 वर्ष के थे। मृदुभाषी एवं मिलनसार श्री अग्रवाल समाज सेवी और व्यापारी उमेश अग्रवाल, शरद अग्रवाल तथा महेश अग्रवाल के पिताजी थे।
इनके निधन का समाचार फैलते ही नगरजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ीं। उनका अंतिम संस्कार पाली स्थित मुक्तिधाम में कल 16 दिसंबर ,दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।