कोरबा। सिंधी समाज के रानी रोड़ शहीद हेमू कालाणी नगर स्थित भाई बाजाराम दरबार के गादीदार बाबा संत दास जगयासी (76 वर्ष) का शुक्रवार को देहावसान हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनके निधन की खबर से समाज मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका अंतिम संस्कार 23 दिसंबर शनिवार को प्रातः 11.30 बजे कोरबा मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231213_003807.jpg)