कोरबा। सुविधा केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर के संचालक व पुरानी बस्ती, कोरबा के निवासी हाजी मक़सूद शेखा एवं हाजी इमरान शेखा की माता एवं मो. रफ़ी शेखानी व लालू की नानी हमीदा बाई शेखा का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके जनाजे की नमाज रात 9 बजे पुरानी बस्ती स्थित कब्रिस्तान में अता की जाएगी। निधन का समाचार मिलते ही मुस्लिम समाज सहित बस्तीवासियों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।