कोरबा। श्रीवास नाई समाजिक कल्याण समिति, कोरबा द्वारा महिला मंडल के मनोनयन हेतु 28 दिसंबर 2024 शनिवार को आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। आम सहमति से महिला मंडल द्वारा श्रीवास नाई समाजिक कल्याण समिति को नवीन कार्यकारिणी के मनोनयन हेतु निवेदित ( अधिकृत) किया गया। इसके उपरांत महिला मंडल का मनोनयन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिलाएं व सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/12/1002807450-1024x539.jpg)
अध्यक्ष श्रीमती ममता श्रीवास दर्री,उपाध्यक्ष श्रीमती चुन्नी श्रीवास मुड़ापार,महासचिव श्रीमती कौशल्या श्रीवास पुरानी बस्ती कोरबा, सहसचिव श्रीमती अंजनी श्रीवास पथरीपारा,कोषाध्यक्ष श्रीमती शकुन श्रीवास सीएसईबी,सहकोषाध्यक्ष श्रीमती यशोदा श्रीवास खरमोरा , संगठन सचिव अन्नपूर्णा श्रीवास शारदा विहार, व्यवस्थापक गीता श्रीवास बुधवारी का मनोनयन किया गया। इसके बाद सभी पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम भविष्य की मंगल कामना देते हुए किया गया। पुष्पगुच्छ भेंटकर और मिठाई खिलाकर सभी को प्रोत्साहित किया गया। अंजनी कुंज श्रीवास समिति के अध्यक्ष मोहन श्रीवास द्वारा सभी के लिए आभार व्यक्त किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की तिथि आगामी समिति के निर्णय से निर्धारित किया जाएगा।