नई दिल्ली । देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा में 13 दिसम्बर 2001 को हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन आज 13 दिसंबर को फिर से सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई। सदन में कार्यवाही के दौरान बड़ी घटना हुई। सदन की कार्यवाही में दो व्यक्ति घुस गए। ये दोनों व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे और जूते में छिपाकर लाये गए किसी वस्तु से स्मोक स्प्रे किया। सदन में पीला धुंआ फैल गया। इनकी हरकत से सदन में अफरा-तफरी मच गई। सांसद हनुमान बेनीवाल ने अन्य के सहयोग से युवक को पकड़ लिया। फिलहाल एक युवती नीलम और युवक अमोल शिंदे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक रोक दी गई है। इस घटना के बाद हड़कम्प मच गई है और दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी गई है। अर्धसैनिक बलों की सदन के आसपास तैनाती कर दी गई है। बताया गया कि मैसूर के भाजपा सांसद के नाम से ये दोनों संसद में आये थे लेकिन जांच के दौरान बड़ी चूक का परिणाम इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।