कोरबा। 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम मुढाली के अम्बेडकर चौक में भीम रेजिमेंट के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल शामिल हुए।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002425749.jpg)
उन्होंने सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कियातत्पश्चात मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत गमछा पहना कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता एलिश दिवाकर के द्वारा अजय जायसवाल को बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की छायाप्रति भेंट किया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002416514-1024x768.jpg)
इस अवसर पर अजय जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब का संविधान निर्माण करने में विशेष योगदान है जिनके बदौलत आज हम सभी को एक सामान विधी प्राप्त है, अर्थात सभी को एक सामान अधिकार आज संविधान की देन है। हम सबको सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक सभी जगह समान अवसर संविधान के द्वारा ही प्राप्त है। संविधान आज हमें एक सूत्र में बांधकर रखे हुए है। हम सब भारतवासी को बाबा साहब ने सामाज के उत्थान और विकास हेतु शिक्षित बनने, संगठित बनने और निरंतर संघर्ष करने का संदेश दिए।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/11/1002416532-1024x768.jpg)
कार्यक्रम में माधव राठौर, अमर गाँधी राठौर,राहुल सूर्यवंशी भीम रेजिमेंट अध्यक्ष, सीताराम, शिव राठौर, ठंडा राम, श्याम सुन्दर, डॉ.सुखीराम, सूरजभान सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, युवा साथी काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे।