0 सक्ती पुलिस ने सोर्स का पता लगाकर एण्ड टू एण्ड विवेचना कर सप्लाई चैन को किया ध्वस्त
सक्ती। जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ नशीले पदार्थ के सोर्स का पता लगाकर एण्ड टू एण्ड विवेचना कार्यवाही करने के दिये गये हैं। दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना प्राप्त कर कार्यवाही किया जा रहा है।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/1002048508.jpg)
इस कड़ी में दिनांक 23.10.2024 को देहात भ्रमण दौरान के सूचना मिली कि ग्राम नवापाराकला से ग्राम मोंहदी जाने मार्ग में पुल के पास ग्राम नवापारा निवासी तुलाराम उर्फ अतुल कुम्हार अवैध रूप से काफी मात्रा में प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट को बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर वहां पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां एक व्यक्ति पुल में बैठे हुये एक सफेद पीला रंग का थैला रखा मिला। नाम-पता पूछने पर अपना नाम तुलाराम उर्फ अतुल कुंम्हार पिता स्व. शोभाराम कुम्हार 31 वर्ष निवासी ग्राम नवापाराकला का रहने वाला बताया। थैला में चार डिब्बा में 47 पता(स्ट्रिप) में कुल 2350 नग अल्फाजोलम टैबलेट कुल 2350 टैबलेट रखा मिला पर कोई वैध दस्तावेज/अनुज्ञा पत्र नही होना लिखित में दिया। आरोपी तुलाराम से कुल कीमती 5640 रुपये एवं एक मोबाईल जप्त किया। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के सोर्स के संबंध में तुलाराम से पूछताछ करने पर ग्राम पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ निवासी सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद से खरीदकर लाना बताया। सुनील से पूछताछ करने पर मयुर गोहिल निवासी रायगढ़ से खरीदना बताया गया। मयुर गोहिल को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया कि वह साकेत फार्मा रायगढ़ में मैनेजर है जिसके मालिक के जानकारी बगैर अवैध कमाई करने की नीयत से उक्त नशीली टेबलेट को चोरी कर सुनील कुमार निषाद को 04 माह से सप्लाई कर रहा है। प्रकरण में अपराध क्र. 389/2024, धारा 21(A) NDPS ACT, 3(5) BNS का जुर्म दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह नेतृत्व मे उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत, भुपेन्द्र चन्द्रा, प्रआर उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आर. यादराम चंद्रा, मनोज कोसले, फारूख खान, राकेश राठौर, अलेक्सीयूस मिंज, खगेश राठौर व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
नाम आरोपी :- 1. तुलाराम उर्फ अतुल कुम्हार पिता स्व शोभाराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष साकिन नववापाराकला थाना सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०)
2. मयुर गोहिल पिता विष्णु गोहील उम्र 34 वर्ष साकिन कांटाभाजी जिला बलांगीर (उड़ीसा) हालमु- हाउसिंग बोर्ड कालोनी हाउस नं. K 402 थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग.
3. सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ छ.ग.